Friday, June 14, 2013

सहायक अध्यापक रखने के लिए मेरिट शुक्रवार को जारी कर दी जाएगी।

यूपीः 10,800 शिक्षकों की भर्ती के लिए मेरिट आज

लखनऊ/ब्यूरो | अंतिम अपडेट 14 जून 2013 10:38 AM IST पर
btc teachers merit list
यूपी के बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और दो वर्षीय उर्दू प्रवीणताधारियों को 10,800 पदों पर सहायक अध्यापक रखने के लिए मेरिट शुक्रवार को जारी कर दी जाएगी।
इसे विभाग की वेबसाइट http://www.upbasiceduparishad.gov.in पर देखा जा सकेगा। जिलेवार इसका विज्ञापन शनिवार को प्रकाशित कराया जाएगा। इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने आदेश जारी कर दिया है।

बेसिक शिक्षा परिषद ने टीईटी पास बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और दो वर्षीय उर्दू प्रवीणताधारियों से सहायक अध्यापक पद पर भर्ती करने के लिए 3 जून तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे।

उन्होंने कहा है कि 21 जून को उसी जिले में प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जाएगी। इसमें पात्र पाए जाने वालों के मूल शैक्षिक प्रमाण पत्रों को जमा करा लिया जाएगा।

रिक्त पदों के लिए 28 जून को काउंसलिंग की जाएगी। चयनितों के मूल शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराने और अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा।

Saturday, June 1, 2013

भाग्य

धुनोति ध्वान्तानि व्यपनयति नीहारपटलं  कुलं राजीवानां दलयति रथा

Thursday, May 30, 2013

(कृति).

आलस्यं हि मनुष्याणां शरीरस्थो महान् रिपुः ।
नास्त्युद्यमसमो बन्धुः कुर्वाणो नावसीदति ॥
-नीतिशतक

Friday, May 24, 2013

क्रोध त्यागिये सफल बनिए

अभ्यासाद्धार्यते विद्या कुलं शीलेन धार्यते
गुणेन ज्ञायते त्वार्यः कोपो नेत्रेण गम्यते
- चाणक्य नीति




नित्यं क्रोधात्तपो रक्षेत् धर्मं रक्षेच्च मत्सरात्
विद्यां मानापमानाभ्यामात्मानं तु प्रमादतः
- महाभारत, वन पर्व



यत्रोऽत्साहसमारम्भो यत्रालस्यविहीनता ।
नयविक्रमसम्योगस्तत्र श्रीरचला ध्रुवम् ॥

                     

दुर्बलता महापाप है सबल बनिए

अश्वं नैव गजं नैव व्याघ्रं नैव च नैव च
अजापुत्रं बलिं दद्याद्दैवो दुर्बलघातकः
- समयोचितपद्यमालिका





Not a horse, not an elephant and a tiger, certainly not. Give a kid (a young goat) as oblation; (alas), destiny slays the weak.