Friday, June 14, 2013

सहायक अध्यापक रखने के लिए मेरिट शुक्रवार को जारी कर दी जाएगी।

यूपीः 10,800 शिक्षकों की भर्ती के लिए मेरिट आज

लखनऊ/ब्यूरो | अंतिम अपडेट 14 जून 2013 10:38 AM IST पर
btc teachers merit list
यूपी के बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और दो वर्षीय उर्दू प्रवीणताधारियों को 10,800 पदों पर सहायक अध्यापक रखने के लिए मेरिट शुक्रवार को जारी कर दी जाएगी।
इसे विभाग की वेबसाइट http://www.upbasiceduparishad.gov.in पर देखा जा सकेगा। जिलेवार इसका विज्ञापन शनिवार को प्रकाशित कराया जाएगा। इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने आदेश जारी कर दिया है।

बेसिक शिक्षा परिषद ने टीईटी पास बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और दो वर्षीय उर्दू प्रवीणताधारियों से सहायक अध्यापक पद पर भर्ती करने के लिए 3 जून तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे।

उन्होंने कहा है कि 21 जून को उसी जिले में प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जाएगी। इसमें पात्र पाए जाने वालों के मूल शैक्षिक प्रमाण पत्रों को जमा करा लिया जाएगा।

रिक्त पदों के लिए 28 जून को काउंसलिंग की जाएगी। चयनितों के मूल शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराने और अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment